ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा शालाघाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने की।

इस अवसर पर दाडू, कचनार और रीठा जैसे बहुउपयोगी पौधे रोपे गए। चुन्नीलाल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार सान्याल, उपाध्यक्ष नरेश यादव और हरिजन सेवा पत्रिका के संपादक लक्ष्मी दास की प्रेरणा और मार्गदर्शन से संभव हो सका। उन्होंने कहा कि इन वरिष्ठ जनों की सोच और सतत प्रेरणा के कारण संघ निरंतर समाज हित में कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, उपाध्यक्ष ललित मोहन कश्यप, सचिव प्रेमचंद धीमान, मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार और व्यवस्था अधिकारी हेमचंद कश्यप की सक्रिय भागीदारी रही। इन सभी पदाधिकारियों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण के महत्व और वृक्षारोपण के लाभों पर भी जागरूक किया।







