ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – सब तहसील दाड़लाघाट के अंतर्गत एक गऊशाला में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के बिलासपुर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला उस समय प्रकाश में आया जब शिकायतकर्ता भूपेश शर्मा पुत्र दीप राम शर्मा निवासी गांव पाट्टी (सेवड़ा चंडी) अपनी ड्यूटी से लौट रहा था। गऊशाला के पास पहुंचने पर उसने देखा कि अंदर मोबाइल की लाइट जल रही है और दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ है। शक होने पर जब वह गऊशाला के भीतर गया, तो उसने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में वहां मौजूद था, जो अपनी लोअर उतार रहा था और गाय की पीठ थपथपा रहा था।

शक के आधार पर भूपेश ने उस व्यक्ति से पूछताछ की, लेकिन वह भागने लगा। शिकायतकर्ता ने उसे सड़क के पास पकड़ लिया और थोड़ी ही देर में गांववाले भी मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम समीर अली पुत्र मुश्ताक अली, गांव पजाबा, डा. कैमरी, तहसील बिलासपुर, उत्तर प्रदेश बताया।

घटना की सूचना मिलते ही दाड़लाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 325 बीएनएस तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 11(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है और उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



