ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — भारतीय जनता पार्टी मंडल जयनगर के अंतर्गत ग्राम केंद्र बड़ोग में बुधवार को भाजपा जिला सोलन के अध्यक्ष रतन सिंह पाल ने पार्टी के लघु कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल जयनगर के अध्यक्ष राजेश महाजन, मंडल उपाध्यक्ष मस्तराम जगोता, मंडल कोषाध्यक्ष रमेश ठाकुर, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी, बड़ोग बूथ अध्यक्ष मानकचंद वर्मा, ग्राम केंद्र प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर, मंडल कार्यकारी सदस्य रमेश तंवर, प्रेमलाल, ओबीसी उपाध्यक्ष दिला राम, श्यामलाल चौधरी, विधि चन्द शर्मा, ध्यान सिंह, अश्वनी कुमार, संदीप कुमार और प्रकाश शर्मा सहित युवा मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पार्टी नेताओं ने इस पहल को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया। उद्घाटन के बाद रतनसिंह पाल ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की ।






