ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 112.29 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह मामला भूपेन्द्र कुमार, अन्वेषण अधिकारी पुलिस थाना अर्की द्वारा दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार, अन्वेषण अधिकारी अपनी टीम के साथ शिकायत संख्या 44/25 के सिलसिले में सुरजपुर, पिपलुघाट क्षेत्र में गया हुआ था। वापसी के दौरान गांव रैहुटा में उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग की एस-प्रेसो गाड़ी कुनिहार से पिपलुघाट की ओर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस मौजूद है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उक्त गाड़ी को कैंथ के पानी के समीप रोक लिया। गाड़ी चला रहा व्यक्ति डाड़लाघाट निवासी अमर देव था। पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें डैशबोर्ड से कागज में लिपटे दो लंबे, गोलाकार काले रंग के बत्ती जैसे पदार्थ बरामद हुए।

इन्हें इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तोलने पर इनका कुल वजन 112.29 ग्राम पाया गया। पुलिस के अनुसार ये पदार्थ चरस था। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।


