ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — सामाजिक सरोकारों में सक्रिय अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए हनुमान बड़ोग पंचायत के कोटला गांव निवासी कैंसर पीड़ित केशर सिंह और उसके परिवार की मदद के लिए कदम बढ़ाया है। संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल कोटला पहुंचा और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।

संस्था अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि केशर सिंह एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और ट्रक चालक के रूप में कार्य करते हुए अपने परिवार की आजीविका चला रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं, जो अभी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। कुछ समय पूर्व केशर सिंह को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता चला, जिससे पूरा परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से गहरे संकट में है।

संस्था ने पीड़ित परिवार को दवाइयों के लिए 5100 रुपये की सहायता राशि प्रदान की और इलाज में भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। संस्था के संगठन महामंत्री संतोष शुक्ला ने कहा कि घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य असहाय स्थिति में है, पत्नी सेवा में दिन-रात जुटी है और बच्चे छोटे हैं। उन्होंने समाज के सभी सक्षम लोगों से अपील की है कि इस परिवार की सहायता के लिए आगे आएं।

संस्था ने केशर सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए देवी-देवताओं से प्रार्थना की है कि परिवार जल्द ही सामान्य जीवन की ओर लौट सके। मानवीय संवेदना से प्रेरित इस प्रयास की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. ओम प्रकाश गौतम, संस्था के मीडिया और प्रेस सचिव आसिफ चौधरी, सदस्य कपिल देव और नरेश ठाकुर भी मौजूद रहे।



