ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत बखालग के उपरला बागी गांव में तेंदुए की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अब तेंदुआ दोपहर के समय भी दिखाई देने लगा है, जिससे खेतों और रास्तों पर अकेले निकलने में डर लगने लगा है।

गांव में इस समय बरसात का मौसम चल रहा है और अधिकांश ग्रामीण सामूहिक रूप से पशुओं को चराने के लिए जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की सक्रियता ने लोगों को सहमा दिया है। जय प्रकाश, लक्ष्मी चंद, बलदेव राज, जितेंद्र और मृदुल शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ कई बार पशुओं के पास और गांव के आसपास मंडराता देखा गया है।

हालांकि अब तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, फिर भी महिलाओं, बुजुर्गों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता लगातार बनी हुई है।
ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि गांव में पिंजरा लगाया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके और जल्द से जल्द उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।


इस संबंध में रेंज ऑफिसर अर्की किशोरी भारद्वाज ने बताया कि विभाग जल्द ही उपरला बागी गांव में वन रक्षक को भेजेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से अकेले न निकलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें।

