हेल्पिंग पीपल संस्था की कोर बैठक पीपलूघाट में सम्पन्न, संगठन विस्तार पर लिया निर्णय

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत पीपलुघाट में हेल्पिंग पीपल संस्था की कोर ग्रुप बैठक संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक की शुरुआत मड़ी जिला में आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित कर और प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए की गई।
बैठक के दौरान संस्था के वित्त सचिव मनोज भार्गव ने वित्तीय आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष वेद ठाकुर ने संस्था के सभी सदस्यों, सहयोगियों तथा दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सतत योगदान को सराहा।


इस अवसर पर संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए संतोष शुक्ला को संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया, जबकि मदन शर्मा, हेमंत शर्मा और देशराज ठाकुर को सचिव मंडल में शामिल किया गया। संस्था के मीडिया संवाद को सशक्त बनाने हेतु आशीष गुप्ता को प्रेस सह-सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।


नव-नियुक्त संगठन महामंत्री संतोष शुक्ला ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सेवा व समर्पण भाव से संस्था के उद्देश्यों को मजबूती देने में पूर्ण सहयोग देंगे ताकि संस्था समाज के प्रत्येक ज़रूरतमंद तक पहुंचे और जनसेवा की दिशा में सतत् अग्रसर रहे।
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं और संस्था की भावी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। अंत में अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page