दाडलाघाट पुलिस को बड़ी सफलता, 14 साल से फरार चल रहे भगोड़े आरोपी को किया गिरफ्तार

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पुलिस थाना दाडलाघाट द्वारा भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए गठित विशेष टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कमल कुमार (उम्र 33 वर्ष) को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध एफआईआर नंबर 56/2025 दिनांक 17-07-2025 धारा 174A आईपीसी थाना दाडलाघाट में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच के अनुसार, कमल कुमार वर्ष 2011 में शिकायतकर्ता लेख राम के ट्रक में बतौर चालक कार्यरत था। उसे 31-05-2011 को जिला सिरमौर के चांदनी और 02-06-2011 को जिला कांगड़ा के बाग्गा स्थान पर सीमेंट ले जाने के लिए भेजा गया था। लेकिन आरोपी ने दोनों स्थानों पर सीमेंट न पहुंचाकर कुल 400 बैग सीमेंट अन्यत्र बेच दिए और ट्रक का तेल भी निकाल कर बेच दिया। इसके पश्चात वह फरार हो गया।

इस धोखाधड़ी के चलते आरोपी के विरुद्ध एफआईआर नंबर 49/2011 दिनांक 11-06-2011 धारा 407, 411 आईपीसी थाना दाडलाघाट में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी न्यायालय के समन के बावजूद बार-बार पेश नहीं हो रहा था, जिस पर माननीय न्यायालय अर्की द्वारा उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया।

कमल कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा, लेकिन पुलिस की सतत प्रयासों के चलते उसे बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को 18 जुलाई 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और मामले में जांच जारी है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी दाडलाघाट संदीप शर्मा ने की है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page