राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूर में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-  अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूर में विद्यार्थियों के लिए डिक्लेमेशन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा उनके भीतर रचनात्मकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना था।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सजंय कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से आठवीं कक्षा की ऋतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सातवीं के अनिरुद्ध और आठवीं के मोहित ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में दसवीं की दीक्षा ने प्रथम और आदर्श शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के आदर्श शर्मा और मयंक ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान आकर्षित किया। नौवीं की लाव्यांशी को द्वितीय और नौवीं के मोहित व दसवीं के राजन ठाकुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एल. आर. ठाकुर ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करते हैं और समाज में व्याप्त बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होने का संदेश देते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी शर्मा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ सदस्यों – शशि पाल, संजय कुमार, नरेंद्र कटवाल, राजीव कुमार, मदन लाल, मनोरमा ठाकुर और माला देवी का भी सहयोग रहा।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के वार्षिक उत्सव में सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में विद्यार्थियों ने न केवल भागीदारी दिखाई, बल्कि समाज में नशा विरोधी संदेश को भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page