ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई एवं एंटी ड्रग क्लब द्वारा संयुक्त रूप से नशा निषेध दिवस का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान, नशा न करने की शपथ तथा नशा करने के दुष्प्रभाव से बचने उपाय विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में कमल ठाकुर ने प्रथम, कृतिका ने द्वितीय तथा महक कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर मस्तराम ने कहा कि वे नशे से दूर रहें तथा इस भयानक बीमारी को अपने समाज में न पनपने दें । उन्होंने आगे कहा कि नशा एक ऐसा रोग है जो परिवारों को तबाह कर देता है । इसलिए विद्यार्थियों को परिवार सहित अपने समाज को भी नशा न करने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। युवा वर्ग किसी भी कार्य को नई दिशा देने का मादा रखता है। वह समाज में परिवर्तन कर सकता है।




