ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ — सन्त निरंकारी मिशन की ओर से अर्की के ऐतिहासिक चौगान मैदान में दो दिवसीय भक्ति संध्या एवं विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की जानकारी देते हुए अर्की शाखा के मुखी गरीब दास ने बताया कि शनिवार, 7 जून को सांय 6:30 बजे से 9:30 बजे तक भक्ति संध्या होगी। इसके अगले दिन रविवार, 8 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल संत समागम का आयोजन किया जाएगा।

इस भव्य कार्यक्रम में दूर-दराज से निरंकारी संत महात्मा शिरकत करेंगे। संत समागम में प्रचार प्रसार विभाग, दिल्ली के कॉर्डिनेटर हेमराज शर्मा सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज का दिव्य संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।
भक्ति संध्या में हिमाचल, पंजाब और दिल्ली से आए प्रसिद्ध गायक कलाकार भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन में सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, शिमला, किन्नौर सहित दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से प्रभु प्रेमी भाग लेंगे।

कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर/भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने और सत्संग का लाभ उठाने की अपील की है।




