धुन्दन में एचआरटीसी की बस दुकान से टकराई,कई यात्री घायल।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट)  हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन-चिंतपूर्णी रूट पर चलने वाली सोलन डिपो की बस एचपी-64ए-4157 मंगलवार सुबह धुन्दन में सड़क के साथ एक दुकान में जाकर टकरा गयी।गनीमत ये रही कि किसी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ।हादसे में बस का चालक और बस में बैठी कुछ सवारियों को चोटें आई है।जहां से घायल लोगों को धुन्दन पीएचसी में उपचार दिया जा रहा है जबकि 8 घायल यात्रियों को सीएचसी अर्की में रेफर कर दिया गया है।फिलहाल दाड़लाघाट पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्रवाई में जुट गई है।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत धुन्दन के पास हिमाचल पथ परिवहन बस निगम की बस सोलन से चिंतपूर्णी जाते समय धुन्दन के पास एक दुकान में जाकर टकरा गई।बस के टकराव के बाद बस में बैठी सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई है।लेकिन टकराव के बाद किसी को कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है।मौके पर एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह टीम के साथ हादसे के कारणों की जाँच पड़ताल कर रहे हैं।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस में बैठी लगभग 30 सवारियां थी जिनमें 18 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं,जिन्हें पीएचसी धुन्दन में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।जबकि 5 घायल यात्रियों को सीएचसी अर्की रेफर करके उपचार दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने पर मुकद्दमा दर्ज कर मौके पर जाकर जांच में जुट कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।उधर,अर्की विधायक संजय अवस्थी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने भी धुंदन के पास हिमाचल पथ परिवहन की बस के अनियंत्रित होने से हादसे में चोटिल सभी सवारियों की कुशलता की कामना की है।उधर,उपमंडलाधिकारी अर्की शहजाद आलम भी सीएचसी अर्की में घायल सवारियों का कुशलक्षेम जाना व उन्हें फौरी तौर पर राहत राशि भी दी।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page