ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– उपमंडल मुख्यालय स्थित पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की की बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी अत्यंत सराहनीय रहा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 17 मई को घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय की 57 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 53 छात्राएं उत्तीर्ण रहीं।

विद्यालय की मीडिया प्रभारी भारतेंदु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जबकि कला संकाय में भी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कला संकाय में हर्षिता पाल ने 460 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारती ने 447 अंकों के साथ दूसरा और स्नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान संकाय में भूमिका पंवर ने 458 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया, अदिति जोशी ने 438 अंकों के साथ दूसरा स्थान और हिमानी शर्मा ने 436 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य संकाय में शताक्षी गुप्ता ने 448 अंक, अर्पिता ने 443 अंक और प्रेरिका नसेल ने 439 अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर स्थान पाया।

प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता अनुशासित परिश्रम, शिक्षक समुदाय की निष्ठा और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील धीमान ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय स्टाफ के कार्य को सराहा।






