ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विद्यालय के मीडिया प्रभारी कपिल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के शुभम ने 433 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दीक्षित शर्मा ने 430 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा नीतिन भाटिया ने 396 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष कुल 17 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से अधिकांश ने सफलता प्राप्त की है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तिलकराज शर्मा और पूर्व पंचायत प्रधान योगेश चौहान ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह निरंतर प्रगति की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।





