ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय की छात्राओं ने कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके माता-पिता एवं अध्यापकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कला संकाय में सृष्टि पुत्री हेमंत कुमार, ने 441 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधिका पुत्री मदन लाल ने 431 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा सारिका पुत्री धनीराम ने 422 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।

विज्ञान संकाय में दक्षिता पुत्री पवन कुमार ने 415 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डिंपल ठाकुर पुत्री दलेराम ने 404 अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया।

वाणिज्य संकाय में निशा देवी पुत्री लेख राम ने 431 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय की टॉपरों की सूची में स्थान बनाया।

विद्यालय के इस शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की मेहनताना लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।


