ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज— पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को लेकर अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जा रहा है। जिला संघर्ष समिति एवं जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन (नि.) सोलन के जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा गत दिनों आयोजित आपातकालीन बैठक में लिए गए निर्णय के तहत 21 मई, 2025 को अर्की में उपमंडलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह आंदोलन पेंशनर्स की लंबित पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया जा रहा है। प्रदर्शन से पहले पेंशनर्स बस स्टैंड अर्की से एक रोष रैली निकालेंगे, जो उपमंडल कार्यालय तक पहुंचेगी। जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि इन मांगों को लेकर पहले ही प्रदेश सरकार को पत्र सौंपा गया था और चेताया गया था कि यदि पंद्रह दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो जिले के सभी उपमंडलों में प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में नालागढ़ में 5 मई को धरना प्रदर्शन हो चुका है और अब यह दूसरा चरण अर्की में आयोजित किया जा रहा है। केडी शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को लगभग पौने तीन साल हो चुके हैं, लेकिन पेंशनर्स के साथ किए गए वादे आज तक अधूरे हैं। सरकार की उदासीनता के चलते प्रदेश भर के लाखों पेंशनर्स में गहरा रोष है।

जिलाध्यक्ष के साथ महासचिव जगदीश पंवर ने भी जिला की सभी 12 यूनिटों के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों से आह्वान किया है कि वे 21 मई को समय पर बस स्टैंड अर्की पहुंचें और रोष रैली व धरने में भाग लें। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा।




