ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत स्मोग के घलोत गांव के रहने वाले योगेन्द्र सिंह (सोनू )ने प्रो एचपीसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर इलाके का नाम रोशन किया है। वे इस प्रतियोगिता में शिमला टाइटन्स टीम की ओर से खेल रहे हैं और अब तक खेले गए मुकाबलों में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह प्रतियोगिता 29 अप्रैल 2025 से पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल मैदान में खेली जा रही है। योगेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा और फिर 22 मार्च को डीपीएस स्कूल सोलन में आयोजित ट्रायल्स में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी टीमों के मालिक भी मौजूद रहे। ट्रायल के अगले ही दिन, 23 मार्च को, आईपीएल की तर्ज पर बोली प्रक्रिया (ऑक्शन) हुई, जिसमें शिमला टाइटन्स टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

प्रो एचपीसीएल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ऐसे स्थानीय खिलाड़ियों को मंच देना है, जो किसी कारणवश अब तक पीछे रह गए थे। यह प्रतियोगिता उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल के माध्यम से पहचान बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।

योगेन्द्र सिंह पिछले 15 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके अनुसार खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाता है, बल्कि जीवन में अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें।
शिमला टाइटन्स टीम अब तक चार में से तीन मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता में मज़बूत स्थिति में है। टीम के आगामी लीग मुकाबले 20 और 21 मई को खेले जाएंगे, जिनमें योगेन्द्र सिंह एक बार फिर मैदान में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं।





