ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय महाविद्यालय चायल-कोटी में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से “कमाल का कैम्प – समर कैंपेन 2025” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 30 छात्रों ने भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य ने जानकारी दी कि छात्र 20 मई से 20 जून 2025 के बीच अपने क्षेत्र में बच्चों के साथ समर कैंप लगाएंगे।

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से निशा ठाकुर ने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी पहल बच्चों के पढ़ने, लिखने और गणितीय कौशल को मजेदार गतिविधियों के माध्यम से मजबूत करने पर केंद्रित है। इस दौरान स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण, डिजिटल कोर्स व प्रशंसा-पत्र भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी और अपेक्स मॉडल स्कूल में 55 बच्चों के साथ जुड़ाव भी किया गया।

यह अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी शिक्षा लक्ष्यों को मजबूती देने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है।




