ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय से कुल 29 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त की, जिससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।

विद्यालय में कला एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई होती है और दोनों संकायों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कला संकाय में यश कश्यप ने 443 अंक प्राप्त कर 88.6 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नीलाक्षी ने 434 अंक (86.8 प्रतिशत) लेकर द्वितीय स्थान और यांशिका ने 409 अंक (81.8 प्रतिशत) प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।

वाणिज्य संकाय की बात करें तो हिमानी ने 391 अंक (78.2 प्रतिशत) प्राप्त कर प्रथम स्थान, अमन ने 319 अंक (63.8 प्रतिशत) लेकर द्वितीय और अमित ने 310 अंक (62 प्रतिशत) प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने इस सफलता के लिए समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी है और कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। विद्यालय की इस सफलता से समूचे क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है।





