ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस शानदार उपलब्धि से विद्यालय ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचय दिया है।

प्रथम स्थान पर दिया शर्मा रही, जिसने 700 में से 650 अंक प्राप्त कर 92 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर जागृत चौहान ने 634 अंक लेकर 90.57 प्रतिशत अर्जित किए, जबकि तीसरे स्थान पर रिया शर्मा रही, जिसने 611 अंक प्राप्त कर 87.28 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीनों विद्यार्थियों ने विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान योगेश चौहान, पंचायत उप प्रधान एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यह सफलता नियमित पढ़ाई, शिक्षक मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से संभव हो पाई है।




