
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कश्लोग लाइम स्टोन माइंस एवं अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा 01 मई से 15 मई तक किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर समुदाय की भागीदारी से स्वच्छता और सफाई का महत्व विकसित करना है। कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर सफाई अभियान,जागरूकता बैठके,स्वच्छता दूतों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्वच्छता का महत्व बताया गया।

45 गांवों में बच्चों,किशोरों,विद्यार्थयो,महिलाओं और लोगों का सहयोग स्वच्छता पखवाड़ा और ग्राम सफाई में सुनिश्चित किया। जिनमें कश्लोग,संघोई,चंडी,जाबलू,नौणी,नेवडी,ग्याना,मलावण,बटेड,मांगू,संघोइ,खाता,रौडी,सेरा,शेरजरी,बागा,सुल्ली,सोहरा गांव शामिल हैं। अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक और सामुदायिक स्वास्थ्य समन्यक के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूवैज्ञानिक खनन विभाग कश्लोग माइंस अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट के बृजेश शर्मा ने कहा कि स्वच्छता का महत्व का प्रतिपादन अंबुजा फाउंडेशन के माध्यम से आसपास के गांवों में किए जाने वाला सार्थक प्रयास है। इस प्रयास में स्वच्छता के आयामों पर परिचर्चा,भागीदारी,प्लास्टिक उपयोग न करना और स्वच्छ हाथों के महत्व पर जोर दिया गया है। इस दौरान हैंडवाश डेमो कार्यक्रम भी कई गांवों में किया गया,जिसमें विद्यार्थियों को हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में 100 से अधिक स्वच्छता दूतों,41 सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना से जुड़ी सखी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 250 से अधिक बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया,जिनमें स्वस्थ्य सखी मांगू गांव बिमला शर्मा,भूपेंद्र गांधी,अजीत कुमार सिंह,सुनीता देवी और नीलम ठाकुर सहित सखी बहनों ने अपना योगदान दिया।






