ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में हैड गर्ल हेूतु मतदान हुआ ! मतदान अधिकारी कांशी राम ठाकुर प्रवक्ता रासायनिक विज्ञान ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रक्रिया 07 मई को आरंभ कर दी गई थीे !

उन्होने बताया कि 13 मई तक नामांकन प्रक्रिया चली ! नामांकन प्रक्रिया संपूर्ण होने के पश्चात जमा दो कक्षा की दो छात्राऐं कामना व पूर्वा शर्मा हैड गर्ल की उम्मीदवार के रूप में मुकाबला तय हुआ ! इस पद हेतू मतदान प्रक्रिया आज सुबह दस बजे से आरंभ हुई ! इस मतदान में छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की 250 छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया ! दोपहर बाद मतगणना के पश्चात चुनाव परिणाम घोषित किया गया जिसमें कामना ने 135 मत प्राप्त कर उक्त पद का चुनाव जीता ! दूसरी ओर पूर्वा शर्मा 109 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही ! मतगणना के दौरान 6 वोट निरस्त किए गए ! इस पूरी प्रक्रिया द्धारा छात्राओं को लोकतांत्रिक चुनाव की पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई !





