ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक बनिया देवी मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।

इस अवसर पर हिमाचल ऐकेडमिक स्कूल बाहवां के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा मुख्यातिथि रहे। उनके पहुंचने पर दुर्गा मंदिर कमेटी के प्रधान व पंचायत उपप्रधान पूर्ण चंद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत फूलमालाओं से किया। मंदिर कमेटी द्वारा मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी लोक संस्कृति के परिचायक हैं और इनकी बदौलत हमारी परंपराएं आज भी जीवित हैं। उन्होंने कहा कि बनिया देवी मेला अर्की क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित मेला है जिसमें दूर-दराज़ से श्रद्धालु मां बनिया देवी के दर्शन व आशीर्वाद के लिए पहुंचते हैं।
मेले के दौरान पारंपरिक दंगल का भी आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर से आए नामी पहलवानों ने भाग लिया। दंगल की बड़ी माली खन्ना (पंजाब) के पहलवान रवि ने जीती। उन्होंने जीरकपुर के पहलवान सुनील को हराया। रवि को गुर्ज और 9100 रुपए की नकद राशि दी गई जबकि उपविजेता सुनील को शाल और 8100 रुपए प्रदान किए गए।

दूसरी माली का मुकाबला पानीपत के मालिक और जम्मू के ओंकार के बीच हुआ जिसमें मालिक ने जीत दर्ज कर गुर्ज और 5100 रुपए प्राप्त किए। उपविजेता ओंकार को शाल और 4100 रुपए की राशि दी गई। तीसरी माली में कोलका के कुलवंत ने चिल्ला के सौरव को हराकर गुर्ज व 3100 रुपए की इनामी राशि प्राप्त की जबकि सौरव को शाल व 2100 रुपए मिले।

मेले की पूर्व संध्या पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध गायिका कृतिका तनवर, प्रीत भट्ट और नवीन सांख्यान ने मां भगवती के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कांशु आर्ट्स ग्रुप कालका द्वारा प्रस्तुत शिव अघोरी झांकी संध्या का विशेष आकर्षण रही।
मेले को सफल बनाने में दंगल समिति अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सचिव मनोहर शर्मा, दुर्गा मंदिर कमेटी प्रधान पूर्ण चंद शर्मा, सचिव कमल ठाकुर, सलाहकार भगत शर्मा, परमानंद शर्मा, दिलाराम ठाकुर, चेत राम शर्मा, मेला कमेटी प्रधान सीता राम व अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।






