
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत दाड़लाघाट के सर्वमान्य आराध्यदेव देव सत श्री बाड़ूबाड़ा देवता दाड़ला व सत श्री बाड़ूबाड़ा देव सरीहणी जी का मिलन हुआ। देव मिलन के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। यह देव मिलन श्री बाडूबाड़ा मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह के छठे दिन की कथा समाप्ति पर बुधवार को सांध्य के समय सत श्री बाड़ूबाड़ा देव सरीहणी जी देवता,जिन्हें विशेष रूप से दाड़लाघाट में आमंत्रित किया गया है,का अभिनंदन करने अथवा आतिथ्य करने अपने देवस्थल से देवलुओं और परम्परागत वाद्ययंत्रों,बजंतरियों के साथ दाड़ला पहुंचे और बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

इस दृश्य को देखकर हजारों लोग एवम श्रद्धालू भी देव मिलन के इस अनूठे दॄश्य को देखकर भाव विभोर हो गए। देवताओं के मिलन को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में जुटी जनसमूह का नज़ारा देखते ही बनता था कि वे सड़क के दोनों ओर,घरों और दुकानों की छतों पर देवताओ के दीदार करने और अपने अपने देवलुओ तथा गुरों के मिलन के उन अविस्मरणीय पलों को कैमरे में कैद करने के लिए हाथों में मोबाइल लिए खड़े हुए थे। कमेटी के सचिव श्याम चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में स्थित बाड़ूबाड़ा देव मंदिर में चल रही संगीतमय श्री मद भागवत कथा के समापन पर देवता सत श्री बाड़ूबाड़ा देव सरीहणी से बाडूबाड़ा देवता भागवत कथा में मुख्य रूप से मौजूद रहे। कथा की समाप्ति पर बस स्टैंड दाड़लाघाट में हर वर्ष की भांति देवता बाड़ूबाडा दाड़लाघाट और देवता सत श्री बाड़ूबाड़ा देव सरीहणी जी का ऐतिहासिक मिलन हुआ।हर वर्ष इस अवसर पर देव मंदिर में होने वाली कथा के समापन पर देवों का भव्य एवं रोमांचक मिलन होता है।

भागवत कथा के अंतिम दिन सत श्री बाड़ूबाड़ा देव सरीहणी जी अपने सैंकड़ों भक्तों के साथ ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के बाड़ूबाडा मंदिर पहुंचे। उसके बाद मन्दिर में स्थानीय श्रद्धालुओं ने देवता का स्वागत किया। इसके बाद बस स्टैंड दाड़लाघाट में देव मिलन का भव्य और रोमांचक दृश्य दृष्टिगोचर हुआ। इस देव मिलन के मौके पर हजारों लोग दोनों देवताओं के दर्शनों के साक्षी बने।






