
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत विद्युत अनुभाग नवगांव के विभिन्न गांव में 15 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ई.विमल अत्रि ने बताया कि 11 केवी नवगांव फीडर के तहत चमरोल,फ्लोदन,नेहर,पुवाब व इसके आस-पास के क्षेत्रों बिजली के आवश्यक रखरखाव एवं मुरम्मत हेतु सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइनों का मरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा।







