
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर सेना मेडल से सम्मानित कैप्टन रमेश ठाकुर ने विद्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया,जिसमें विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर को पूरा किए जाने और भारतीय सैनिकों के प्रोत्साहन हेतु समर्थन देना है।

कैप्टन रमेश ठाकुर ने अपने जोशीले भाषण से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया। विद्यालय परिसर में देशभक्ति के नारे लगाए गए,जिससे वातावरण देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम में एक्स सर्विसमैन ललित शर्मा,हेमराज ठाकुर,मनोज गौतम,दीपक गजपति,बलदेव पंवर और विद्यालय एसएमसी प्रधान चंद लाल ने सहयोग किया।







