
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,उप तहसील दाड़लाघाट के अंतर्गत बाडुबाडा मंदिर दाड़लाघाट में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक आचार्य हरि जी महाराज ने कृष्ण जन्म के बाद की कथाओं तथा कृष्ण लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रोताओं को कृष्ण भक्ति में मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने कृष्ण लीलाओं का वर्णन करते हुए कथा के बीच कई ऐसे प्रसंग सुनाए जो वर्तमान युग में समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करने के लिए आवश्यक है।

आचार्य हरि जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानवता के मूल मंत्र को विकसित करने हेतु एक वरदान है इसके श्रवण मात्र से भक्तों का मंत्र शुद्ध होता है उसका सब भांति कल्याण होता है इस पावनी कथा के श्रवण से मानव इस भवसागर को सहज ही पार कर देता है उसके जीवन में आने वाले कष्टों का निवारण होता है,मोक्ष का मार्ग खुल जाता है यह कथा श्रवण की नहीं,बल्कि जीवन में अनुसरण करने की भी बात करती है। यही मार्ग मोक्ष की प्राप्ति की ओर ले जाता है।

मंदिर कमेटी के सचिव श्याम चौधरी ने बताया कि इस आयोजन में इस बार अंबुजा सीमेंट कंपनी बढ़-चढ़कर मंदिर कमेटी का सहयोग कर रही है। कंपनी के मुखिया मनोज सक्सेना प्रतिदिन भगवद् पूजा में भाग लेने के साथ-साथ संपूर्ण कथा का रसास्वादन कर रहे हैं।इस मौके पर श्याम चौधरी,पुष्पेन्द्र शर्मा,भूपेंद्र गांधी,नरेश गिट्टू,लोक राम,राम कृष्ण बंसल,कमल ठाकुर,लायक राम,जय देव ठाकुर जेडी सहित अन्य बाडुबाड़ा मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।






