मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के पैशनरों को 6वें वेतनमान को दिये जाने की घोषणा का सभी स्वागत करते है-इंदर सिंह पाल ।

ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़

अर्की,हिमाचल दिवस पर आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के पैशनरो को 6वें वेतनमान को दिये जाने की घोषणा का महासंघ ने स्वागत किया है । इसके लिए संघ के अध्यक्ष ब्रह्मा नंद,महा मंत्री इन्दर पाल शर्मा व अन्य सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री मंत्री का आभार व्यक्त किया है। जारी बयान में महा मंत्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि गत दिनों संघ के पदाधिकारियों के साथ 4 जनवरी को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव ने पैंशनरों को फरवरी में नये वेतनमान जारी करने को कहा था जिसे आज मुख्यमंत्री ने पूरा किया है। संघ कर्मचारियों व पैशनरो को वेतन निर्धारण में 2,25,2,59, के साथ 15%का विकल्प दिये जाने औऱ 31 % मंहगाई भत्ता दिए जाने के लिये भी मुख्यमंत्री मंत्री का आभार व धन्यवाद करता है। शर्मा ने कहा कि भारतीय राज्य पैंशनर्ज महा संघ के द्वारा गत7 जनवरी को मुख्य सचिव के साथ संघ की हुई बैठक में दी गई अन्य 5 प्रमुख मांगों को भी सरकार जल्दी ही पुरा करेगी इसके लिए संघ पूर्ण आश्वस्त है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page