ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक एसोसिएशन ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की लंबे समय से लंबित मांग पूरी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। एसोसिएशन के राज्य महासचिव लायक राम रघुवंशी ने बताया कि वर्ष 1998 तक के बैच की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनकी 15 दिवसीय विभागीय पदोन्नति की स्वीकृति मिल गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस मांग को मंजूरी देने पर संगठन में हर्ष की लहर है।

इस निर्णय के लिए एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल, अर्की के विधायक संजय अवस्थी और निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रकाश दरोच का आभार जताया है। लायक राम रघुवंशी ने कहा कि सरकार के इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनके हक को समय पर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर सोनिया, पार्वती नेगी, निर्मल, रंजना और विक्रमा सहित अनेक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सभी ने इस ऐतिहासिक निर्णय को महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के सम्मान और भविष्य के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।

यह जानकारी मीरा कंवर और एसोसिएशन के प्रेस सचिव सुभाष द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की गई।



