
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,उपतहसील दाड़लाघाट में भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत रविवार को की गई। यह अभियान आगामी पांच दिनों तक चलेगा। सैनिकों के अनुसार इसका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना के प्रयासों की प्रशंसा करना तथा उनको समर्थन देना है। इस अभियान की शुरुआत सेना मेडल से सम्मानित पूर्व कैप्टन रमेश कुमार ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सेना के शौर्य और जनभागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों ने इस अभियान में अपना समर्थन देने और पांच दिनों तक चलने वाले इस हस्ताक्षर अभियान को सीडीएस के माध्यम से सुप्रीम कमांडर की मार्फत भारत के राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। पूर्व कैप्टन रमेश कुमार ठाकुर ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सेना के प्रति अपना समर्थन तथा कृतज्ञता प्रकट करें। इस मौके पर कैप्टन हीरा लाल ठाकुर,रोशन ठाकुर,ललित गौतम,नंद लाल,सूबेदार मस्त राम,लेखराम,मनसा राम वर्मा,भवानी शर्मा,जयदेव ठाकुर,कश्मीरी ठाकुर,सुनील,अनिल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।







