ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातःकालीन सभा में छात्रों ने टॉपिक प्रस्तुति, कविता पाठ व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से रेड क्रॉस के इतिहास, उद्देश्यों और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।

दोपहर उपरांत विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन व पेंटिंग गतिविधियों के माध्यम से रेड क्रॉस के मानवता आधारित कार्यों को रेखांकित किया। मुख्याध्यापिका मनोरमा कुमारी चड्ढा ने विद्यार्थियों को रेड क्रॉस की स्थापना, उद्देश्य और कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों से आह्वान किया कि वे इस ज्ञान को अपने परिवार व समुदाय के साथ साझा करें, ताकि रेड क्रॉस की सेवाओं का संदेश व्यापक स्तर तक पहुंच सके।

इस अवसर पर विश्व थैलेसीमिया दिवस से संबंधित जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई, जिसमें थैलेसीमिया बीमारी, इसके लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही।





