ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की में प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम योगिता ठाकुर प्रवक्ता अंग्रेजी द्वारा रेडक्रास दिवस के इतिहास पर विस्तृत चर्चा की गई।

उन्होंने मानवता की सेवा के लिए समर्पित इस संगठन के बारे में बताया। आपदा, संकट और संघर्ष के समय रेडक्रास द्वारा की जाने वाली मानवता की सेवा के बारे में भी बताया। तत्पश्चात् रजनीश राणा प्रवक्ता भूगोल ने छात्रों को शान्ति के प्रतीक रेडक्रास के महत्व के बारे में बताया। युद्ध भूमि में शान्ति के प्रतीक रेडक्रास की विशेषता बताई।

प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने इस अवसर पर छात्रों को रेडक्रास द्वारा आपदा और संकट के समय दी जाने वाली भोजन, आश्रय और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने छात्रों को मानवता की सेवा के इस पवित्र कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित थे और सभी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर में किंग प्रतियोगिता और जागरुकता भी किया गया । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूरज कक्षा बारहवीं ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान हार्दिक कक्षा नवीं ने प्राप्त किया तृतीय स्थान स्वरित कक्षा दसवीं ने प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिनव कक्षा आठवी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पुनीत ठाकुर कक्षा छठी तृतीय स्थान मोक्षित कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुकुल ठाकुर कक्षा दसवीं,द्वितीय स्थान सोभ्य शर्मा कक्षा दसवीं, तृतीय स्थान प्रशान्त ठाकुर कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया।




