
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत मांगू के सोरिया निवासी होनहार खिलाड़ी कुणाल ठाकुर का चयन वॉलीबाल हॉस्टल संघोल के लिए हुआ है। 24 अप्रैल को शिमला में आयोजित प्रदेश स्तरीय अंडर-19 वॉलीबाल ट्रायल में कुणाल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और हॉस्टल में स्थान हासिल किया। कुणाल ठाकुर शिमला के लालपानी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है और इंदिरा गांधी कांप्लेक्स में वॉलीबाल कोच सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहा है।

कुणाल के पिता सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही वॉलीबाल का शौकीन है और कड़ी मेहनत के बल पर आज इस मुकाम पर पहुंचा है।

कुणाल ठाकुर ने बताया कि उसका लक्ष्य भविष्य में प्रदेश की मुख्य टीम का प्रतिनिधित्व कर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करना है। कुणाल की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।






