ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — हिमाचल प्रदेश पेंशनर फ़ेडरेशन खंड अर्की, जिला सोलन की मासिक बैठक इस माह 8 मई, वीरवार को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी संगठन के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने दी।

बैठक का आयोजन समुदायक भवन में अर्की में खंड प्रधान मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता में होगा। रोशन वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और जिला एवं राज्य स्तर पर संगठन की गतिविधियों और प्रगति की जानकारी देंगे।
वर्मा ने सभी सदस्यगणों से आग्रह किया है कि वे समय पर बैठक में भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करें।






