
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हिमाचल प्रदेश 16वीं जिला स्तरीय आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट के छात्रों का संस्थान परिसर में फूल मालाओं,ढोल-नगाड़ों और जोशीले नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। छात्रों की इस उपलब्धि पर पूरे संस्थान में उत्सव जैसा माहौल देखा गया।

प्रतियोगिता में कबड्डी,वॉलीबॉल,खो खो,बैडमिंटन दौड़ जैसे विभिन्न खेलों में संस्थान की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किए। विजयी टीमों ने गर्व से अपनी ट्राफियां और पदक संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश को भेंट किए,जिन्होंने छात्रों की मेहनत,अनुशासन और समर्पण की सराहना की। इस गौरवपूर्ण अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन के जोनल हेड भूपेंद्र गांधी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ती है,बल्कि टीम वर्क,नेतृत्व और आत्मविश्वास जैसे गुण भी विकसित होते हैं,जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी हैं।

संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी लगन और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में भी छात्र इसी प्रकार उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छुएंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे।






