
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,डॉ भीम राव अम्बेडकर महासभा अर्की की बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक ज्ञापन दिया जाएगा,जिसमें अनुसूचित जाति,जनजाति और सामान्य वर्ग के युवाओं के बीच अंतरजातीय विवाह होने पर प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया जाएगा। साथ ही इस बारे में अधिसूचना को जल्द से जल्द जारी करने की मांग की जाएगी ताकि युवाओं को इस योजना का लाभ मिल सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता और सामाजिक भाईचारे को खराब करने के प्रयासों के प्रति कानूनी कार्रवाई की जाए। महासभा अध्यक्ष उमा लाल ने कहा कि अगर असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह या राजनीति की जाती है,तो उसे तुरंत कुचला जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस प्रकार की योजनाएं रूढ़िवादी कुरीतियों को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। बैठक में अध्यक्ष उमा लाल,सूबेदार बीआर भाटिया,नन्द लाल भगत,सीडी पंवर,अधिवक्ता पार्वती,सूबेदार मंजीत,सुंदर सिंह,कैप्टन हेम राज,जीआर बंसल,प्रीतम और जगत राम बंसल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







