ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- भारतीय जीवन बीमा निगम के अर्की मुख्यालय स्थित सैटेलाइट कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत बलीराम ठाकुर को प्रोन्नति देकर सहायक मंडलीय प्रबंधक बनाया गया है। अब वे शिमला की प्रतिष्ठित माल रोड शाखा में अपनी सेवाएं देंगे।

बलीराम ठाकुर पिछले लगभग सात वर्षों से एलआईसी अर्की कार्यालय में कार्यरत थे, जहां उन्होंने अपने समर्पण, अनुशासन और दक्षता से संस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके विदाई अवसर पर शाखा प्रबंधक कैलाश शर्मा, विकास अधिकारी सुनील परिहार,ऋषभ और मोनिका सहित कई वरिष्ठ अभिकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश से इस बार केवल दो ही प्रशासनिक अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण पदोन्नति मिली है, जिनमें से एक नाम बलीराम ठाकुर का भी है। यह उपलब्धि न केवल एलआईसी अर्की के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उनके गृह क्षेत्र सरयांज पंचायत के लिए भी गौरव की बात है। उनके प्रमोशन की खबर से न केवल कार्यालय में बल्कि गांव में भी खुशी का माहौल है।




