
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत मटेरनी के कुराहू गांव में शनिवार रात को आग लगने की घटना सामने आई है,जिसमें स्थानीय निवासी शंकर लाल शर्मा के घर और गौशाला को नुकसान पहुंचा है। इस आग से करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है,लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी खराबी के कारण आग लगी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में मदद की,क्योंकि गांव सड़क से दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच ना सकी। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय विधायक अर्की संजय अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की। विधायक ने 20 हजार रुपये की राहत राशि और खाद्य सामग्री,कंबल,तिरपाल आदि वितरित किए। विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रभावित परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है और प्रशासन द्वारा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। इस मौके पर नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम सिंह और पंचायत प्रधान मटेरनी अंजू जगोता,पवन जगोता आदि उपस्थित रहे।






