ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल के अंतर्गत लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मन्जयाट (अर्की) में शनिवार को बैग फ्री डे उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हेड बॉय और हेड गर्ल के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें काव्या शुक्ला को हेड बॉय और धृति को हेड गर्ल चुना गया। साथ ही अनुशासन प्रभारी, सफाई प्रभारी, हाउस कैप्टन और वाइस हाउस कैप्टन के पदों के लिए भी चयन किया गया। सभी चयनित विद्यार्थियों को सैश और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी नवचयनित पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करने की शपथ ली। इस समारोह में चेयरमैन डॉ. प्रेम लाल गुप्ता, डॉ. कुसुम गुप्ता और समस्त शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा।

बैग फ्री डे के तहत विद्यार्थियों के बीच अंग्रेजी और हिंदी सुलेख प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दिन का समापन विद्यालय मैदान में निकाले गए भव्य परेड मार्च के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।








