
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,माॅं बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब दाड़लाघाट द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को चौधरी कंपलेक्स दाड़लाघाट में हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि नया सवेरा जनकल्याण समिति अध्यक्ष अर्की भीम सिंह ठाकुर ने शिरकत की। इसके अलावा जिला भाजपा सचिव राकेश गौतम,समाजसेवी जय देव ठाकुर,पवन गौतम विशेष रूप से मौजूद रहे।

आयोजक मनोज वर्मा और संजू ने बताया प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जय मां बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब और कृष्ण अकादमी बिलासपुर की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में कृष्णा अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 अंक हासिल किए,जबकि जय मां बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब केवल 56 अंक ही प्राप्त कर सके। कृष्णा अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया। विजेता टीम कृष्णा अकादमी को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई,जबकि उपविजेता टीम जय मां बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब को 6,100 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई।

मुख्यातिथि भीम सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना और प्रतिभा को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जिला भाजपा सचिव राकेश गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सेमीफाइनल के मुख्यातिथि राकेश गौतम ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और खेल को जीवन में अनुशासन,परिश्रम और टीम भावना का प्रतीक बताया। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए युवाओं को खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।

इस अवसर पर पंचायत दाड़ला के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,नरेंद्र सिंह चौधरी,जय सिंह ठाकुर,हेमराज गौतम,ओमप्रकाश शर्मा,संजीव शर्मा,तरसेम,मोनू शर्मा,हिमेश गौतम,अभिषेक ठाकुर,कर्मचन्द,राहुल वर्मा,संजू शर्मा,राहुल चौधरी,संजू,मनोज वर्मा,सतीश,रमेश,राजू चौधरी,हीरा लाल ठाकुर,हेमराज शर्मा,अजय शर्मा,राहुल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।





