
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा सीमेंट फाऊंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में जिला सोलन के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों की 16वीं जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी,वाॅलीबाल,खो-खो,बेडमिंटन के कड़े मुकाबले हुए।शनिवार को बेडमिंटन के फाइनल मुकाबले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन ने आईटीआई दिग्गल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी के फाइनल में अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट व महिला आईटीआई नालागढ़ का मुकाबला होगा। परिणाम समापन दिवस पर घोषित किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में रविवार को संजय अवस्थी विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे व विजेताओं,उपविजेताओं खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित करेंगे।







