ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में जूनियर रेड क्रॉस क्लब , इको क्लब एनएसएस और आपदा प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीते कल “बैग फ्री डे” के अवसर पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भूकंप मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान व भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

रेड क्रॉस व इको क्लब प्रभारी पुष्पेंद्र कौशिक ने बताया कि विद्यालय में वन रक्षकों पूनम और अंजना कुमारी ने अग्नि सुरक्षा तथा जंगल की आग से सुरक्षा की जानकारी प्रदान की भूकंप मॉक ड्रिल का आयोजन विद्यालय के डीपीई जोगिंदर कुमार व राजनीति शास्त्र प्रवक्ता किशोर कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें छात्रों को आपातकालीन स्थिति में बचाव के महत्वपूर्ण उपायों के बारे में मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई।

स्वच्छता अभियान का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनीता ठाकुर तथा कामेश्वर वर्मा व इको क्लब प्रभारी पुष्पेन्द्र कौशिक के नेतृत्व में किया गया, जिसमें छात्रों ने विद्यालय परिसर व आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर इको क्लब के माध्यम से स्वच्छता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका संचालन हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में रौनिक ने प्रथम व सृष्टि शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर प्रवक्ता अर्थशास्त्र युगल किशोर, वाणिज्य प्रवक्ता अशोक कुमार तथा कला स्नातक रवि राणा ने सड़क सुरक्षा, स्वच्छता तथा एनसीसी के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने भी सड़क सुरक्षा तथा मॉक ड्रिल्स के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यालय में “बैग फ्री डे” के अवसर पर आयोजित सफल कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं एवं दुर्घटनाओं से निपटने के लिए सजगता एवं पूर्व तैयारी अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के मॉक ड्रिल्स छात्रों में न केवल आत्मविश्वास पैदा करते हैं, बल्कि जीवन रक्षा कौशल भी विकसित करते हैं।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य — किशोर वर्मा, देवेंद्र कुमार, राजेंद्र राणा रोशन लाल, अजय कुमार, कुलदीप कुमार, बबीता शर्मा, मदन लाल,दीपांकर गिल, भावना चंदेल, शांति देवी, सोमा, पप्पू — तथा सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और “बैग फ्री डे” को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।



