
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,माॅं बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब दाड़लाघाट द्वारा दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को चौधरी कंपलेक्स दाड़लाघाट में हुआ। प्रतियोगिता में पूर्व विधायक अर्की गोविंद राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के तौर पर राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट की प्राचार्या डॉक्टर रुचि रमेश मौजूद रही। इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्की गोविंद राम शर्मा ओर राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट की प्राचार्या डॉक्टर रुचि रमेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

मुख्यातिथि पूर्व विधायक अर्की गोविंद राम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से युवाओं में न केवल प्रतिभा का विकास होता है,बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी बढ़ती है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। विशेष अतिथि के तौर पर राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट की प्राचार्या डॉक्टर रुचि रमेश ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आयोजक मनोज वर्मा और संजू ने बताया कि प्रतियोगिता में पहले दिन के मैचों में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में अर्की स्टार और कोहबाग की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में कोहबाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 83 अंक हासिल किए,जबकि अर्की स्टार केवल 30 अंक ही प्राप्त कर सकी। इस जीत के साथ कोहबाग ने अगले चरण में अपनी जगह पक्की कर ली।

दूसरे मैच में जय मां बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब और दाड़लाघाट बॉयज की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में जय मां बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब ने 81 अंक हासिल किए,जबकि दाड़लाघाट बॉयज केवल 29 अंक ही प्राप्त कर सके। इस जीत के साथ जय मां बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब ने भी अगले चरण में अपनी जगह बना ली। आयोजकों ने बताया कि दूसरे दिन के मैचों के बाद विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर जय देव ठाकुर,नरेंद्र सिंह चौधरी,कर्मचन्द,राहुल वर्मा,संजू शर्मा,राहुल चौधरी,संजू,मनोज वर्मा,सतीश,रमेश,अतुल चंदेल,हेमराज गौतम,राजू चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।






