
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-कुनिहार,ग्राम पंचायत जावल झमरोट के गांव झमरोट के कंस्ट्रक्शन सबडिवीजन न 1 के स्टोर में शनिवार दोपहर को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग लगने से स्टोर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त सूचना अनुसार सब डिविजन के नजदीक आग लगी तेज हवाओं के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही मिनटों में लपटों ने सब डिविजन के स्टोर को घेर लिया।

ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया आग की सूचना पर दमकल टीम अर्की और विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्टोर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। वहीं कंस्ट्रक्शन सबडिवीजन न 1 टूटू के एसडीओ अभिषेक ने बताया कि कंस्ट्रक्शन सब डिवीजन विभाग का स्टोर जाबल झमरोट में बनाया गया है। इस स्टोर में बिजली के उपकरण रखे गए हैं। वहीं स्टोर की रखवाली के लिए एक स्टोर कीपर रहता है। आज दोपहर को विभाग के जेई द्वारा 12 बजे सूचना मिली कि जावल झमरोट के स्टोर में आग लग गई है। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।







