
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत बैरल में शिव मंदिर कमेटी सिहारली समस्त ग्रामवासियों एवं महिला मंडल सिहारली के सौजन्य से 6 मई से 12 मई 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक देवराज शास्त्री अपने मधुर वचनों से भक्तों को भक्ति रस में गोता लगवाएंगे। कथा प्रतिदिन 2 से 5 बजे तक होगी और रात को संकीर्तन होगा।

यज्ञ का आरंभ जल यात्रा से होगा। कथा के बाद प्रति दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शिव मंदिर कमेटी के प्रधान जोगेंद्र शर्मा ने सभी भगवत रसिकों को इस साप्ताहिक कथा में सादर आमंत्रित किया है।







