
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में अभिभावकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्विरोध अनु बंसल को विद्यालय प्रबंधन समिति के नए प्रधान के तौर पर चुना गया। इस अवसर पर किन्हीं कारणों से रिक्त हुए स्थानों पर विद्यालय प्रबंधन समिति के नए सदस्यों का चुनाव भी किया गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति में अनु बंसल विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान रंजना देवी,रीना देवी,रीता देवी,सुनीता देवी,अनीता देवी,सुनीता देवी,निर्मला,बबीता देवी,लीला देवी,रजनी व शीशपाल विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की भूमिका का निर्वाह करेंगे। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने विद्यालय में पठन-पाठन के अतिरिक्त विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों की जानकारी उपस्थित अभिभावकों से साझा की। विद्यालय प्रबंधन समिति प्रभारी लेख राम ठाकुर व प्रवक्ता अंग्रेजी दीपक ठाकुर ने विद्यार्थियों की शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अभिभावकों से चर्चा की।

डीपीई प्रदीप गौतम के मार्गदर्शन में सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थी सदनों का गठन भी किया गया। भगत सिंह सदन का प्रभारी प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस मनोज मिश्रा,रानी लक्ष्मीबाई सदन का प्रभारी प्रवक्ता हिंदी ईश्वर दत्त वर्मा और सुभाष सदन का प्रभारी प्रवक्ता इतिहास लेख राम ठाकुर को बनाया गया। भगत सिंह सदन में रुचिका को छात्रा नेता व भूपिन्दर भाटिया को छात्र नेता के तौर पर चुना गया। रानी लक्ष्मीबाई सदन में दीपिका शर्मा को छात्रा नेता व हरीश ठाकुर को छात्र नेता के तौर पर चुना गया। सुभाष सदन में भवानी महाजन को छात्रा नेता व मुकेश को छात्र नेता के तौर पर चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य,विद्यार्थियों के अभिभावक गण व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।






