ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत अप्रैल माह में केरल की लोककथाओं का अध्ययन किया गया। कक्षा 12 से भारती और शौर्य ठाकुर, कक्षा 10 से जसप्रीत कौर, कक्षा 9 से वंशिका अत्रि और शाहीन तथा कक्षा 8 से हिमांशी भार्गव ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए केरल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समझा और अपने विचार साझा किए।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेमंत भार्गव ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि विद्यालय को वर्ष भर के लिए केरल एवं हिमाचल प्रदेश पर आधारित विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा मिली है, जिसके अंतर्गत हर माह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शनिवार को विद्यालय में बैग फ्री डे भी मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली की छात्रा खुशबू ने सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नियमों के पालन का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के समग्र विकास में सहायक होती हैं और उन्हें देश की विविधता से जोड़ती हैं।
इसी दिन आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से विद्यालय में आपदा प्रभारी विजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में भूकंप व अन्य आपदाओं से निपटने हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया तथा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में सभी शिक्षक और विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल रहे।




