ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :– अर्की क्षेत्र के समाजसेवियों रोशन लाल वर्मा, गिरधारी लाल वर्मा, विजय कुमार गुप्ता एवं कमल चौहान ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए गोकुल धाम गौशाला में पल रही बेसहारा गायों के लिए एक पिकअप घास का दान किया। गौशाला के संचालक जगत शर्मा ने इन सभी दानी सज्जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान न केवल गौसेवा की मिसाल है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी है।

ज्ञात हो कि ये सभी समाजसेवी पूर्व में भी समय-समय पर गौशाला को चारा एवं घास उपलब्ध करवाते रहे हैं। इनके इस सत्कार्य से न केवल बेसहारा गौवंश को राहत मिली है, बल्कि क्षेत्र में सेवा भावना को भी बल मिला है।




