ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने न केवल विद्यालय परिसर की सफाई की, बल्कि आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया। प्रार्थना सभा के दौरान भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जानवी ने सबसे अच्छा भाषण प्रस्तुत किया।


प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। स्काउट एंड गाइड प्रभारी खेमराज शर्मा, मदन लाल और बबीता ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें पृथ्वी के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर नारे लगाए गए।





