ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत डुमैहर में हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस की ओर से आयोजित दो दिवसीय हिंदुजा प्रीमियर लीग का आयोजन करवाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रविंदर कौशल मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में बिलासपुर लाइन, नालागढ़ हंटर और मंडी पेंथर की टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबला बिलासपुर लाइन और नालागढ़ हंटर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नालागढ़ हंटर ने 12 ओवरों में 116 रन का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से वाजिद अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 64 रन बनाए। बिलासपुर लाइन की ओर से प्रशांत, धर्मपाल, देशराज और अजय ने एक-एक विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलासपुर लाइन ने दमदार बल्लेबाज़ी की। देव ने नाबाद 50 रन, प्रशांत ने 43 रन और तिलक ने 10 रन बनाए। टीम ने एक ओवर शेष रहते नौ विकेट से जीत दर्ज की।
पुरस्कार वितरण समारोह में मैन ऑफ द मैच का खिताब देव को, बेस्ट बॉलर का खिताब अजय शर्मा को, बेस्ट बैट्समैन वाजिद अली को, बेस्ट कीपर ख़ेम को और बेस्ट सिक्सर प्रशांत को चुना गया।
आयोजक जयपाल और बिलासपुर लाइन के हेड कोच अश्वनी ने सभी टीमों को बधाई दी और इस आयोजन को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।







